Online paise kaise kamaye
आज के इस आधुनिक दौर में हम सभी के पास Mobile, Leptop या Computer है और Internet भी हम ज्यादातर काम के लिए इंटरनेट की मदद लेते हैं।
मैं आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ तरीके बता रहा हूं इस पर आप जितना जोड़ देंगे उतना अधिक पैसा कमा पाएंगे।
ONLINE PAISHA KAMANE KE TARIKE
आपको ऑनलाइन कम करने के लिए कुछ चीजों की जरूरत होगी जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए मोबाइल या लैपटॉप चाहिए होगा और इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत होगी।
आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एक महत्वपूर्ण बात का ध्यान रखना होगा। यह कोई जॉब की तरह नहीं है एक बिजनेस है तो इस काम में आपको ।
टाइम देना होगा हो सकता है आपको इसमें सक्सेस होने के लिए थोड़ा टाइम लग जाए आपको धैर्य रखना होगा ।
ब्लॉगिंग आज भी बहुत से लोगों के लिए नया है। इस काम के द्वारा बहुत से लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं। आप ब्लॉगिंग में एक अच्छा करियर बना सकते हैं। और काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
ब्लॉकिंग का मतलब है। की कुछ लेख लिख कर पोस्ट करना जिससे लोग पढ़कर जानकारी ले सके ।
bloging करने के लिए आपको एक website बनानी होगी । और आपको domin,hosting लेना होगा पर अगर आप free में करना चाहते हैं तो आपको blogger.com पर जाकर आपको free website बनानी होगी
blogging करने के लिए आपको एक अच्छा सा टॉपिक चुनना होगा । और अच्छी पोस्ट लिखी होगी । जो कि लोगों को पसंद आए इसके लिए आपको SEO और Keywords पर सर्च करना होगा । ताकि आपकी ब्लॉक पर ट्रैफिक ज्यादा आए ।
आप अपने ब्लॉग के द्वारा कई तरह से पैसा कमा सकते हैं affiliate marketing,google adsense इसके अलावा आप sponsorship, paid advertising कर सकते हैं
youtube पर पैसा कमाने के लिए आपको कोई इन्वेस्टमेंट नहीं करनी होती है । youtube के द्वारा पैसा कमाने के लिए आपको अपने google account की मदद से youtube channel बनाना होगा ।
youtube channel बनाते समय आपको एक कैटेगरी चूज करनी होगी । और चैनल का नाम,लोगों भी अपलोड करना होगा । आप अपने कैटेगरी के हिसाब से description लिख सकते हैं ।
चैनल बनाने के बाद आपको वीडियो अपलोड करनी होगी। youtube से पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका adsense है । और आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।
Affiliate marketing se paise kaise kamaye -
जैसे कि आपको मैंने बताया किyoutube और blog से पैसे कमाने के लिए आप affiliate marketing का सहारा ले सकते हैं । बहुत से लोग इस काम के द्वारा काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं। affiliate marketing सबसे अच्छा तरीका हैं । पैसा कमाने का और इसमें ज्यादा समय नहीं लगता है ।
affiliate marketing का मतलब है । यदि कोई व्यक्ति कोई समान आपके द्वारा बताए गए link से खरीदना है । तो उस सामान के मूल्य का कुछ पैसे कंपनी आपको देती है । salling करवाने के तौर पर affiliate marketing कई प्रकार के product या type के होते हैं जैसे amazon affiliate ,travel affiliate आदि।
ज्यादातर कंपनियों के पास उनका अपना affiliate programs होता है । जिसे आप join करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
Instagram se paise kaise kamaye -
आज के इस दौर में 80% लोग Instagram चलाते हैं । Instagram हम अपनी फोटो अपलोड करने के लिए चलाते हैं । पर आप इस App के द्वारा काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं । काफी सारे लोग इस App को यूज कर अपने प्रोडक्ट सेल करते हैं । और काफी अच्छा पैसा कमाते हैं ।
Instagram से पैसा कमाने के लिए आपको nice चुनना होगा । और एक प्रोफेशनल अकाउंट बनाना होगा । email आईडी डालनी होगी और description अपने nice रिलेटेड लिखना होगा ।
Account बनाने के बाद आपको अपने followers बढ़ाने होंगे । जब आपको followers10,000 से ज्यादा हो जाए तो आपको अपने Nice से रिलेटेड कंपनी को कांटेक्ट करना होगा । और उनका प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए कहना होगा । एक से दो बार आपको कांटेक्ट करना होगा कंपनी को बाद में सारी कंपनियां आपके प्रोडक्ट रिलेटेड आपको खुद ही कांटेक्ट करेंगे प्रमोट करने के लिए ।
अगर आप के followers ज्यादा होते हैं । तो आप इस तरह से अच्छा पैसा कमा सकते हैं और सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं । जैसे twitter ,blogging,youtube और भी
Typing se paise kaise kamaye -
Typing |
अगर आपके पास Leptop या Computar है । तो आप Typing से अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
Typing भी कई तरह की होती है । जैसे typing, data entry, pdf editing आदि
Typing प्रोजेक्ट ढूंढने के लिए आफ fiverr, freelancer, upwork जैसी website का सलाह ले सकते हैं ।
Dropshipping se paise kaise kamaye -
Dropshipping |
Dropshipping आज के जमाने में एक बिजनेस का रूप है । यह एक sucessfull बिजनेस है ।
Dropshipping के लिए आपको एक ecommerce website बनानी होगी । और सेल करना होगा इसका सबसे अच्छा बेनिफिट या है । कि आपको कोई प्रोडक्ट स्टोर करने की जरूरत नहीं है ।
जैसे कि अगर कोई व्यक्ति एक बैग का आर्डर करता है । तो आपको कुछ बैक amozon की साइट पर जाकर उसका लोकेशन पर भेजना है । और जो पेमेंट का डिफरेंस होगा आपकी साइड से अमेजॉन की साइट पर वह आपको मिल जाएगा ।
Consultant se paise kaise kamaye -
Consultant |
Consultant यानी कि सलाहकार बन सकते हैं । और अपनी नॉलेज के दम पर पैसा कमा सकते हैं । Consultant बनकर लोगों को सलाह दें और उसके बदले में पैसा ले ।
Consultant बनने के लिए आपको एक brand बनना होगा । और आपको social midea का सहारा लेना होगा । जैसे facebook, blogging, youtube
Consultant बनने के लिए आपको एक Nice चुनना होगा । जिसमें आप बेस्ट हो आप SEO, blogging, relationship or business के बारे में सलाह देकर पैसा कमा सकते हैं ।