ये कहानियां आपको सफलता प्राप्त करने में मदद करेंगी ||  5 Best Motivational Story Hindi


Motivational story in hindi - हर किसी की जिंदगी में ऐसे निराशाजनक कुछ पल आते हैं। जब खुद से निराश हो जाते हैं। हमें समझ नहीं आता हमें क्या करना चाहिए। क्या नहीं करना चाहिए। हम किसी निराशाजनक भंवर में फंस जाते हैं। तब हम किसी के द्वारा कहे गए motivational वाक्यों से प्रेरणा लेते हैं। और फिर अपनी जिंदगी में जोश के साथ आगे की ओर बढ़ते हैं। और अपने Goal को Achieve करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। इन मोटिवेशन वाक्यों से हमें काफी प्रेरणा मिलती है। और हमें दूसरों के द्वारा की गई गलतियों को ना करने का ज्ञान मिलता है। जीवन में motivational कहानियों (Motivational Story In Hindi) का एक अलग ही महत्त्व है।
motivation story hindi,motivation
motivation story hindi

5 सर्वश्रेष्ठ प्रेरक कहानी हिंदी || 5 Best Motivational Story Hindi


नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको ऐसी motivational story   बताने जा रहा हूं जिसे पढ़ने के बाद आपके शरीर में एक नई ऊर्जा का संचार होगा इस कहानी के द्वारा आप को प्रेरणा और सीख दोनों मिलेगी

1जो चाहोगे वही मिलेगा

Motivational story in hindi- बाबा बरगद के पेड़ के नीचे अपना डेरा डाले हुए थे । और वह जोर-जोर से चिल्लाते थे । जो चाहोगे वही मिलेगा इस दुनिया में जो चाहोगे वही मिलेगा । उनके पास से गुजरने वाला हर व्यक्ति उन्हें पागल समझता । कोई उन्हें गालियां देता तो कोई उन पर हंसता और चला जाता ।

1 दिन उस रास्ते से एक युवक जा रहा था । बाबा की जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज उसे सुनाई दी “जो चाहोगे वही मिलेगा”-“जो चाहोगे वही मिलेगा”

यह सुनकर वह युवक बाबा के पास गया । और थोड़ा टाइम इंतजार किया । और फिर उसने बाबा से पूछा । बाबा आप जोर जोर से चिल्ला रहे हैं । जो चाहे वह मिलेगा तो ।  क्या आप मुझे वह दे सकते हैं । जो मैं पाना चाहता हूं ।

बाबा बोले हां बेटा । पर पहले तुम्हें मुझे बताना होगा । कि तुम पाना क्या चाहते हो ।
उस युवक ने बाबा से कहा । बाबा मैं एक बहुत बड़ा हीरे व्यापारी बनना चाहता हूं । क्या आप मेरी यह इच्छा पूरी कर सकते हैं ।

बाबा बोले हां मैं बना सकता हूं । मैं तुम्हें एक हीरा दूंगा । उससे तुम जितना चाहो उतने हीरे के मोती बना सकते हो । यह बात सुनकर युवक बहुत खुश हुआ ।

फिर बाबा ने उस व्यक्ति को अपनी और हाथ लाने को कहा। और उस व्यक्ति ने अपनी हथेली बाबा की ओर कर दी। फिर बाबा ने अपनी हथेली उस व्यक्ति के हथेली के ऊपर रख दी। और कहा बेटा यह दुनिया का सबसे अनमोल हीरा है। इसे “समय” कहते हैं। इससे तुम जितने चाहे उतने हीरे बना सकते हो। पर इसे कभी हाथ से जाने मत देना।

फिर साधु ने अपने दूसरे हाथ की हथेली उस व्यक्ति की दूसरी हथेली पर रख दी और कहा और कहां। बेटा यह दुनिया का सबसे कीमती दूसरा हीरा है। इसे कहते हैं। यदि तुम कोई कार्य कर रहे हो उसमें अधिक समय लगने के बाद भी प्रणाम तुम्हारे अनुरूप नहीं आता है। तो इस धैर्य नामक मोती को धारण कर लो। इसके बाद जो चाहोगे तुम वह मिलेगा।

उस युवक ने बाबा की बातें सुनी और उन्हें धन्यवाद कहा। और वहां से चल पड़ा अब उसे अपनी जिंदगी में सफलता प्राप्त करने के लिए दो मूल मंत्र मिल गए थे। उसने निश्चय किया कि वह अब अभी अपने समय को व्यर्थ में नहीं बर्बाद करेगा। और सदा धैर्य से काम लेगा।

और फिर वह व्यक्ति एक हीरे के व्यापारी के यहां कार्य करना चालू कर दिया। और धीरे धीरे हीरे से संबंधित सारी जानकारी एकत्रित की। कुछ वर्षों के पश्चात वह व्यक्ति अब एक बड़ा व्यापारी बन गया था। उसने अपनी जिंदगी में जो बनना था। वह बन चुका था। वह अब सफल व्यक्ति था।

इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है मनुष्य को अपना कर्म करते रहना चाहिए अपने समय को व्यर्थ में बर्बाद नहीं करना चाहिए धैर्य और समय नामक हीरो को सदा अपने पास रखना चाहिए और इनका दामन कभी नहीं छोड़ना चाहिए

2. हर समस्या का समाधान है

Motivational story in hindi- एक व्यक्ति के पास घोड़ा था। वह अपने घोड़े के साथ बाहर टहलने गया था। सामने एक बड़ा गड्ढा था। जिसमें उसका घोड़ा फिसल कर गिर जाता है। काफी कोशिश करने के बाद भी घोड़ा बाहर नहीं आ पा रहा था। काफी कोशिश की उसने उस गड्ढे को बाहर निकालने के लिए पर वह ना कर सका। और घोड़ा बाहर नहीं निकल पाया। उस व्यक्ति ने सोचा क्यों ना इस गड्ढे में ही घोड़े को दफन कर दे। यह सोचकर उस व्यक्ति ने घोड़े के ऊपर मिट्टी डालना शुरू कर दिया। घोड़े के ऊपर जब मिट्टी का बोझ ज्यादा होता तो। अपने शरीर को लटकता जिससे मिट्टी उसके शरीर से नीचे गिर जाती। इस तरह थोड़ा टाइम चलता रहा। और गड्ढा भर गया। और वह थोड़ा ऊपर आ गया।

दोस्तों हमारे पास भी इस कहानी में कही गई बातों की तरह दो ऑप्शन होता है।

1-या तो हम उस समस्या रुपए मिट्टी के नीचे दब जाए। जैसे कि कोई प्रॉब्लम आने पर उस प्रॉब्लम के बारे में सोचते रहना। और यह सोचना कि अब यह नहीं हो सकता है।
2-या फिर इस मिट्टी रूपी समस्या को ही अपनी सीडी बनाकर ऊपर चढ़ना। जैसे की समस्या आए तो आए उस से भागना नहीं। उसका सलूशन ढूंढना। यह होगा और कैसे होगा।

दोस्तों हमारी जिंदगी में उतार चढ़ाव तो आते रहते हैं। समस्याएं भी आती हैं। हर किसी के जीवन में आते हैं। पर हमारी सफलता और असफलता इस बात पर निर्भर करती है। कि हम अपनी प्रॉब्लम को किस तरीके से हैंडल करते हैं।

नरेंद्र मोदी, एपीजे अब्दुल कलाम, अमिताभ बच्चन उनकी लाइफ में क्या प्रॉब्लम नहीं थी। इन लोगों की सक्सेस इस बात पर निर्भर करती है। कि वह प्रॉब्लम का सलूशन ढूंढते हैं। ना कि उस प्रॉब्लम से अपने रास्ते बदलते हैं। और ना ही प्रॉब्लम में उलझे रहते हैं। वह हर प्रॉब्लम का सलूशन ढूंढने में अपना समय व्यतीत करते हैं।और ना कि यह सोचने में कि अब यह नहीं होगा।
motivation,motivation in hindi
motivation in hindi


3. आत्मविश्वास

Motivational story in hindi- एक बार एक बिजनेसमैन पूरी तरह कर्ज में डूब गया। उसका बिजनेस बंद होने को था। और वह परेशान और निराश होकर एक पास के बगीचे में बैठ गया। और यह सोचने लगा की काश कोई उसकी मदद करें उसकी कंपनी को बचा ले

और तभी वहां एक बूढ़ा व्यक्ति आता है। वह पूछता है आप बहुत चिंतित लग रहे हो। क्या बात है मुझे बताइए। साथ में आपकी कुछ मदद कर सकूं

यह सुनकर कुछ बिजनेस मैंने अपनी समस्या उस बूढ़े व्यक्ति को बताएं

और फिर उस बूढ़े व्यक्ति ने सारी समस्याएं सुनी और फिर अपनी जेब से चेक बुक निकाली और एक चेक साइन करके उस बिजनेसमैन को दिया। और कहा यह तुम रख लो और आज से ठीक 1 वर्ष के बाद हम फिर यहां मिलेंगे तब तुम मुझे यह लौटा देना। जब बिजनेस मैंने चेक देखा तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई। क्योंकि उस चेक पर 50 लाख की रकम लिखी थी। और उसके पर इस शहर के सबसे बड़े व्यक्ति जेफ का सिग्नेचर था

बिजनेसमैन को या विश्वास नहीं हो पा रहा था। कि वह बूढ़ा व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि उस शहर का सबसे अमीर व्यक्ति जेफ था। उसने उस बूढ़े व्यक्ति को आसपास देखा लेकिन वह व्यक्ति वहां से जा चुका था

बिजनेसमैन बहुत ज्यादा खुश था। कि अब उसकी सारी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी और अब वह इन पैसों से अपने बिजनेस को फिर से खड़ा कर देगा

लेकिन उस बिजनेसमैन ने यह निर्णय किया कि वह उस चेक का तभी इस्तेमाल करेगा जब उसे इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता होगी और उसके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं होगा
उस बिजनेसमैन की परेशानी और चिंता दूर हो चुकी थी। और निडर होकर अपने बिजनेस को एक नए आत्मविश्वास के साथ चलाने लगा। क्योंकि उसके पास 50 लाख का चेक था। जो जरूरत पड़ने पर काम आ सकता था

उसने कुछ ही समय में अपने व्यापारियों के साथ अच्छे समझौते कर लिए। जिससे धीरे-धीरे उसका बिजनेस फिर से अच्छा चलने लगा। और उसने उस चीज का इस्तेमाल किए बिना ही अपना सारा कर्जा चुका दिया

ठीक 1 वर्ष बाद बिजनेस में वही चेक लेकर उस बगीचे में बैठा हुआ था। और 1 वर्ष पहले के बारे में सोच रहा था

तभी वहां पर उसे वह बूढ़ा व्यक्ति दिखा वह उससे मिलकर उसे चेक वापस करते हुए का धन्यवाद। आपका जो आपने मेरे बुरे वक्त में मदद की और आपके इस चेक ने मुझे इतनी हिम्मत दी कि मेरा बिजनेस फिर से खड़ा हो गया। और अब मुझे इस चेक की जरूरत नहीं पड़ेगी

वह अपनी बात पूरी करता तभी वहां पर पास के पागलखाने से के कुछ कर्मचारी आ पहुंचे और उस  बूढ़े व्यक्ति को पकड़ कर पागलखाने ले जाने लगे

यह देखकर बिजनेसमैन ने कहा क्या कर रहे हो। आप क्या आप जानते नहीं यह कौन है। यह इस शहर के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ हैं

तभी पागलखाने के कर्मचारी ने कहा यह तो एक पागल है। जो खुद को जेफ समझता है। यह हमेशा पागलखाने से  भाग कर इस बगीचे में आ जाता है। और लोगों से कहता है कि यह इस शहर का सबसे अमीर व्यक्ति जेफ है। हमें लगता है। कि इस व्यक्ति ने आप को बेवकूफ बनाया

वह बिजनेसमैन पागल खाने के कर्मचारियों की बात सुनकर बिल्कुल शांत हो गया। उसे यकीन नहीं हो पा रहा था। कि यह इस शहर का सबसे अमीर व्यक्ति जेफ नहीं था और वह 1 वर्ष से जिसे जेफ समझ रहा था। जिसके दिए गए चेक के दम पर वह आराम से अपने बिजनेस में जोखिम उठाकर काम कर रहा था। वह चेक नकली था

वह काफी देर सोचता रहा फिर उसे समझ में आया कि यह पैसा नहीं था। जिसके दम पर उसने अपना बिजनेस वापस खड़ा किया है। बल्कि यह तो उसकी निडरता और आत्मविश्वास था। जो उसके भीतर ही था|


4. अगर जिंदगी में कुछ बुरा हो रहा है कुछ अच्छा भी होगा

Motivational story in hindi- शहर में एक बड़े संग्रहालय के तहखाने में कई चित्र रखे गए थे। ये ऐसी पेंटिंग थीं जिन्हें प्रदर्शनी हॉल में जगह नहीं मिली। लंबे समय तक, मकड़ियों ने तहखाने में पड़े चित्रों पर जाले बनाए थे।

तहखाने के कोने में पड़ी एक पेंटिंग पर, एक मकड़ी ने बड़ी चालाकी से एक बड़ा जाल बुन दिया था। यह उसका घर था और यह उसके लिए दुनिया की सबसे प्यारी चीज थी। वह उसका विशेष ध्यान रखती थी।

एक दिन संग्रहालय की साफ-सफाई और रखरखाव शुरू हुआ। इस प्रक्रिया में, तहखाने में रखे गए कुछ चुनिंदा चित्रों को संग्रहालय के प्रदर्शनी हॉल में रखा गया था। यह देखकर, संग्रहालय के तहखाने में रहने वाले कई मकड़ियों ने अपने जाले छोड़ दिए और कहीं और चले गए।

लेकिन कॉर्नर पेंटिंग के मकड़ी ने अपना वेब नहीं छोड़ा। उसने सोचा कि सभी चित्रों को प्रदर्शनी हॉल में नहीं ले जाया जाएगा। यह पेंटिंग भी नहीं ली जा सकती है।

कुछ समय बाद, तहखाने से और अधिक पेंटिंग उठाई जाने लगीं। लेकिन फिर भी मकड़ी ने सोचा कि यह रहने के लिए सबसे अच्छी जगह है। मुझे एक बेहतर जगह कहां मिल सकती है? वह अपना घर छोड़ने को तैयार नहीं थी। इसलिए, उन्होंने अपना वेब नहीं छोड़ा।

लेकिन एक सुबह संग्रहालय के कर्मचारियों ने उस कोने में रखी पेंटिंग को चुनना शुरू कर दिया। अब मकड़ी के पास अपना वेब छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। अगर वह जाल से बाहर नहीं निकलती तो उसे मार दिया जाता। इतने दिल से, इतनी मेहनत के साथ उन्होंने अपना वेब छोड़ दिया।

संग्रहालय से भटकने के बाद, वह कई दिनों तक भटकती रही। कई समस्याओं के कारण उन्हें दो-चार होना पड़ा। वह इस बात से बहुत दुखी रहती थी कि ईश्वर उसके सुंदर घर को उससे छीन ले और उसे इस मुसीबत में धकेल दे।

वह संग्रहालय के अपने पुराने घर के बारे में सोचकर दुखी होगी और उसे इससे अच्छी जगह कभी नहीं मिलेगी। लेकिन उसे रहने के लिए जगह ढूंढनी पड़ी। इसलिए, वह लगातार कोशिश करती रही। अंत में एक दिन वह एक सुंदर बगीचे में पहुंची।

बगीचे में एक शांत कोना था, जिसे मकड़ी बहुत पसंद करती थी। उन्होंने फिर से कड़ी मेहनत करना शुरू कर दिया और कुछ ही दिनों में उन्होंने पहले भी एक सुंदर वेब तैयार किया। यह उनका अब तक का सबसे खूबसूरत घर था। अब वह खुश थी कि जो भी हुआ अच्छा हुआ, नहीं तो वह इतनी खूबसूरत जगह पर इतने खूबसूरत घर में कभी नहीं रह सकती थी। वह वहां खुशी से रहने लगी।

जीवन में कभी-कभी ऐसा कठिन समय आता है, जब हम जो कुछ भी बनाते हैं वह बिखर जाता है। ऐसी स्थिति में हम अपनी किस्मत को कोसने लगते हैं या भगवान से शिकायत करने लगते हैं। लेकिन वास्तव में कठिन परिस्थितियां हमारे हौसले की परीक्षा हैं। यदि हम अपनी आत्माओं को मजबूत रखते हैं और कठिनाइयों से संघर्ष करते हुए जीवन में आगे बढ़ते हैं, तो परिस्थितियों को बदलने में समय नहीं लगता हमारा हौसला,  हमारी कड़ी मेहनत हमें बेहतरी की ओर ले जाती है। मेरा विश्वास करो, अगर हौसला मजबूत हैं, तो बार-बार बिखरने के बाद भी आकाश की ऊँचाइयों को छुआ जा सकता है।
 
motivation in hindi,motivation
motivation in hindi

5. स्वप्न

Motivational story in hindi- एक शहर में एक लड़का रहता था। जो कि बहुत ही परिश्रमी, ईमानदार और मेहनती था। उसके घर में उसके माता-पिता भाई-बहन मित्र रिश्तेदार सब बहुत प्यार करते थे। वह उन सब की सहायता करता था और सब का सम्मान भी करता था। और हर कोई उस पर गर्व करता था। सब कुछ अच्छा चल रहा था। किंतु जीवन में वह जिस सफलता को प्राप्त करने का सपना देखा करता था वह उससे कोसों दूर था।

वह दिन रात लगातार मेहनत करता हूं परंतु असफलता ही उसके हाथ लगती थी। उसका पूरा जीवन इसी तरह निकल गया। अंत में वह जीवन चक्र से निकलकर कालचक्र में समा गया।

क्योंकि उसने जीवन में अच्छे कार्य किए थे। इसलिए उसे स्वर्ग की प्राप्ति हुई उसे देवदूत ले जाने के लिए आए तो उसे स्वर्ग लोक ले गए वह स्वर्ग लोक का अलौकिक सुंदर देखकर मंत्र मुक्त हो गया और देवदूत से बोला यह कौन सा स्थान है।

देवदत्त ने कहा यह स्वर्ग लोग हैं। तुम्हारे अच्छे कर्मों की वजह से तुम्हें स्वर्ग में स्थान प्राप्त हुआ है। अब तुम यही रहोगे।

यह सब सुनकर वह लड़का बहुत खुश हो गया दिल ने उसे वह घर दिखाया जहां उसे रहने की व्यवस्था की गई थी। वह एक बहुत ही बड़ा आलीशान घर का इतना बड़ा आलीशान घर उसने अपने जीवन में कभी नहीं देखा था

फिर देवदूत लड़के को घर के अंदर ले गए। और उसे एक एक करके सारे रूम दिखाने लगे उसे सारे रूम बहुत पसंद है। बहुत ही उम्दा कारीगरी की गई थी घरों में फिर उसे एक रूम दिखा जहां लिखा था। सपना कच्छ ।

जब वह उस कक्ष के अंदर पहुंचा तो लड़के ने देखा। कि वहां पर बहुत सारे वस्तुओं के छोटे-छोटे प्रतिरूप रखे हुए थे। यह सब वही वस्तु थी। जिसे पाने के लिए उसने अपने जीवन में बहुत मेहनत की थी आलीशान घर,कार और भी बहुत सी चीजें थी। जो उसका सपना ही रह गया था।
वह सोचने लगा कि जिन चीजों के धरती पर मैंने सपने देखे थे। जो मुझे प्राप्त नहीं हुआ किंतु अब यहां के छोटे-छोटे प्रतिरूप क्यों रखे हुए हैं। वह अपनी जिज्ञासा पर नियंत्रण ना कर पाया और देवदूत से पूछा यह सब जहां इस तरह क्यों हैं।

तब देवदूत ने उसे बताया मनुष्य अपने जीवन में बहुत सारे सपने देखता है। और उन्हीं को पूरा करने की कामना भी करता है। किंतु वह कुछ ही सपनों के प्रति गंभीर होता है। और उन्हें पूरा करने का पूर्ण प्रयास करता है। ईश्वर मनुष्य के हर सपने को पूरा करने की तैयारी करता है। लेकिन कई बार असफलता प्राप्ति से हताश हो कर और कई बार दृढ़ निश्चय की कमी के कारण मनुष्य पुनः प्रयास करना छोड़ देता है। जब उसके सपने पूरे होने वाले ही होते हैं। उसके यही अधूरे सपने यहां प्रतिरूप के रूप में रखे हुए होते हैं।  तुम्हारे सपने भी यहां पर इसी प्रकार प्रतिरूप के रूप में रखे हुए हैं। तुमने अंत समय तक हार न मानी होती तो उसे अपने जीवन में प्राप्त कर चुके होते।

अब लड़के को अपने जीवन काल में की गई गलतियां सब बारी-बारी समझा रहे थे। कि मृत्यु पश्चात कुछ नहीं कर सकता था

दोस्तों किसी भी सपनों को पूरा करने के लिए दृढ़ निश्चय का होना बहुत जरूरी है। चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों ना आए। चाहे कितनी बार भी फेल क्यों ना हो। चाहे कितनी बार भी आ सफलताएं प्राप्त क्यों ना हो। अपने सपने को पूरा करने की दिशा में तब तक प्रयास करते रहे। जब तक वह पूरा नहीं हो जाता है। अन्यथा समय निकल जाने के बाद यह दुख जाएगा कि काश मैंने थोड़ा और प्रयत्न किया होता। या थोड़ा और प्रयास किया होता। अपने सपनों को अधूरा मत रहने दीजिए। दृढ़ निश्चय और प्रयास से उन्हें हकीकत में बदल कर ही दम लीजिए।

और नया पुराने