Youtube से पैसा कैसे कमाए (Youtube se paisha kaise kamaye)

क्या आप भी youtube से पैसा कमाना चाहते हैं आज के इस आधुनिक दौर में हर किसी को पता है youtube क्या है और बहुत सारे लोगों को यह भी पता है कि यूट्यूब से कैसे पैसा कमाया जाए और वह काफी ज्यादा कमा रहे हैं पर जिन लोगों को नहीं पता है कि youtube पर किस तरीके से पैसा कमाया जाए उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि youtube से पैसा किस तरीके से कमाया जाए वह सारी जानकारी हम इस पोस्ट में दे रहे हैं
 
Youtube se paisha kaise kamaye
Youtube se paisha kaise kamaye
जैसे कि इस दौर में बेरोजगारी की संख्या काफी ज्यादा है तो काफी ज्यादा लोग self-defence होना पसंद करते हैं इनमें से कुछ लोग Ofline और कुछ लोग Online वर्क की ओर आकर्षित होते हैं देखा जाए तो ऑनलाइन वर्क करने के लिए बहुत सारे platform available है जैसे affiliate marketing,blogging,dropshipping,freelancing
इनमें से सबसे ज्यादा youbute और Blogging फेमस है काफी सारे लोग अपना फुल टाइम youtube पर ही देते हैं और काफी अच्छी इनकम जनरेट करते हैं अब आप भी youtube से पैसा कमाने के बारे में सोच रहे होंगे तो चलिए अब आपको youtube से पैसा किस तरीके से कमाया जाए इसके बारे में जानकारी देते हैं

Youtube पे account बनाये (Youtube account open)

आपको यूट्यूब चैनल बनाने के लिए कोई भी investment नहीं करनी होती है आपको youtube पर चैनल बनाने के लिए एक Gmail ID की आवश्यकता होगी Gmail ID के द्वारा आप youtube चैनल बना सकते हैं youtube channel बनाते समय आप एक अच्छा सा टॉपिक चुने जिस टॉपिक के बारे में आपको बहुत सारी जानकारी हो और आप अपने चैनल से रिलेटेड 1 लोगों बना ले और चैनल से रिलेटेड ही description लिख ले
 
youtube pe video upload kare,Youtube se paisha kaise kamaye

Youtube pe video upload kare

Youtube पे वीडियो अपलोड करे (youtube pe video upload kare)

youtube कि मुझे एक बात काफी अच्छी लगती है कि आपको ज्यादा टाइम नहीं लगता है income जनरेट करने में यूट्यूब पर अकाउंट बनाने के बाद आपको एक अच्छी सी वीडियो बनानी होगी और उसे youtube पर अपलोड करनी होगी वीडियो अपलोड करते समय आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा जो वीडियो आप अपलोड कर रहे हैं वह youtube और google adsense के tram conditions के अंदर होनी चाहिए आप जो भी वीडियो अपलोड करें वह अलग (Unique) हो किसी और की वीडियो को आप अपलोड ना करे आपके वीडियो की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए एक नियमित टाइम होना चाहिए जिस टाइम पर आप हर रोज वीडियो अपलोड कर सकें

Youtube big platform

youtube एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म हैं यदि आप काफी अच्छी वीडियो बनाते हैं और अपलोड करते हैं तो काफी कम समय में आप काफी ज्यादा फेमस हो सकते हैं जिससे आप काफी अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं यदि आपके पास काफी ज्यादा पब्लिक है तो काफी सारी कंपनियां आपको sponsorship देती हैं जिसके जरिए आप काफी अच्छी income जनरेट कर सकते हैं
Youtube se paisha kaise kamaye
Youtube adsense approval 

Youtube adsense approval

youtube की गाइडलाइन के हिसाब से जब आपके पास 1000 subscriber और 400 hours की वाचिंग हो जाएगी तो आपको google adsense के लिए अप्लाई करना होता है adsense अप्लाई करने के बाद आपको आपकी वीडियो पर monetization चालू हो जाता है monetization चालू होने के बाद ही आपकी income चालू होती है adsense का approval पाने के लिए आपको हमेशा ध्यान रखना होगा कि आप अलग (Unique) कंटेंट लाए जो किसी और की कॉपी ना हो

Youtube से पैसे कमाने के तरीके। (Youtube se paise kamane ke tarike)

youtube पर आप कई तरीकों से पैसा कमा सकते हो आप product review करके पैसा कमा सकते हो आप paid promotion कर करके पैसा कमा सकते हो आप affiliate marketing का लिंक देकर पैसा कमा सकते हो और आप google adsense से भी पैसा कमा सकते हो और भी कई तरह के काम करके आप youtube से पैसा कमा सकते हो काफी सारे लोगों को लग रहा होगा यह बहुत ही आसान है हां यह बहुत आसान है पर इसमें थोड़ा वक्त लगता है यह एक बिजनेस की तरह है ना कि जो की तरह आज ज्वाइन किया कल पैसा आना चालू इसमें थोड़ा आपको टाइम देना पड़ता है

Google adsense

आप अपने youtube चैनल पर adsense की मदद से काफी अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं adsense आप के वीडियो पर Add दिखाता है और उसके आपको कुछ % देता है

Sponsored video

Sponsored टाइप से आपको पैसे कमाने के लिए अपने चैनल को काफी पॉपुलर करना होगा यदि एक बार आपका चैनल पॉपुलर हो गया तो कंपनियां आपको Sponsored करेगी और अपनी कंपनी का add देंगे जिसे आप अपने वीडियो के Starting में या End में दिखाकर काफी अच्छा income कर सकते हो
Youtube se paisha kaise kamaye,Affiliate marketing
Affiliate marketing 

Affiliate marketing

इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए आपको product review करना होगा जिस प्रोडक्ट के बारे में आप लोगों को बताएं उस प्रोडक्ट की डिस्क्रिप्शन में लिंक दे दें ताकि लोग उस लिंग से उस प्रोडक्ट को खरीदें और आपको उस प्रोडक्ट का कुछ हिस्सा कमीशन के तौर पर मिल सकें इस तरीके का उपयोग करके आप काफी कम समय में काफी ज्यादा इincome जनरेट कर सकते हैं

CPM और RPM क्या है

CPM क्या है
  • सी पी एम का फुल फॉर्म ऑफ कास्ट पर थाउजेंड्स इंप्रेशन जब कोई वीडियो पर ऐड आते हैं तो प्रति हजार ऐड इंप्रेशन के हिसाब से एडवर्टाइज पर करते हैं
  • time gender content and Facts A7 CPM का आधार है
  • CPM .50 cent से $10 तक पर थाउजन इंप्रेशन में करी करता है

RPM क्या है
  • RPM का फुल फॉर्म होता है revenue per thousand view.
  • youtube 45% परसेंट की income खुद रख लेता है जो कि youtube की वीडियो से जनरेट होती है

मैं आपको कुछ ऐसी बातें बताऊंगा जिससे आप अपने चैनल को grow करने में मदद मिले
  • इस तरह की वीडियो बनाएं जो लोगों को पसंद आए और वह ज्यादा से ज्यादा शेयर करें
  • ऐसा वीडियो का टॉपिक चुने जो काफी ज्यादा सर्च में आए
  • दूसरे चैनल से जुड़े और एक दूसरे को चैनल को प्रमोट करें
  • अपने यूजर को चैनल सब्सक्राइब करने के लिए कहें
  • वीडियो इंटरेस्टिंग बनाएं ताकि लोग पूरा देखें

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो नीचे कमेंट जरूर करें
और नया पुराने